बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम दो अलग-अलग दो सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों घटनाएं जीटी रोड पर हुई हैं. दोनों की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. मृतकों में महिला और एक युवक शामिल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पहली घटना जीटी रोड स्थित झरी पुल मोड़ के पास हुई है, जबकि दूसरी घटना अटका चौक के निकट हुई है.
झरी पुल मोड़ पर हादसे में बाइक सवार युवक की गई जान
जीटी रोड स्थित झरी पुल मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दिनेश कुमार राम नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत होने के जानकारी पुलिस ने दी है. मृतक युवक राजधनवार क्षेत्र के परसन ओपी के खीजरसोता गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार वह बाइक पर सवार होकर बगोदर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी है.
अटका चौक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत