झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत

Road accident in Giridih. गिरिडीह में रफ्तार का कहर फिर दिखा है. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-March-2024/jh-gir-02-accident-dry-jhc10019_12032024212553_1203f_1710258953_380.jpg
Road Accident In Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 10:40 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम दो अलग-अलग दो सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों घटनाएं जीटी रोड पर हुई हैं. दोनों की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. मृतकों में महिला और एक युवक शामिल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पहली घटना जीटी रोड स्थित झरी पुल मोड़ के पास हुई है, जबकि दूसरी घटना अटका चौक के निकट हुई है.

झरी पुल मोड़ पर हादसे में बाइक सवार युवक की गई जान

जीटी रोड स्थित झरी पुल मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दिनेश कुमार राम नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत होने के जानकारी पुलिस ने दी है. मृतक युवक राजधनवार क्षेत्र के परसन ओपी के खीजरसोता गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार वह बाइक पर सवार होकर बगोदर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक के घरवालों को घटना की सूचना दे दी है.

अटका चौक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

वहीं दूसरी घटना जीटी रोड अटका चौक के निकट हुई है. यहां भी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. महिला अर्धविक्षिप्त थी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला अटका इलाके में पिछले चार सालों से रह रही थी. होटलों में साफ-सफाई का कार्य कर वह जीविकोपार्जन करती थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह के बगोदर में रफ्तार ने ली महिला की जान, मैट्रिक की छात्रा सहित दो घायल

गिरीडीह में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत दो घायल

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना: बुलेट की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 114-A जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details