राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, पुलिस कर रही जांच - ROAD ACCIDENT IN DUNGARPUR

डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. दोनों डूंगरपुर से अपने गांव आ रहे थे.

road accident in Dungarpur
चौरासी थाना (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2024, 3:19 PM IST

डूंगरपुर:चौरासी थाना क्षेत्र में गेंजी घाटा में एक जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों देर शाम को बाइक से घर लौट रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए.

चौरासी थाने के एएसआई छतर सिंह ने बताया कि भिंडा फला वडाकला निवासी बंशीलाल पुत्र मनजी परमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बेटा कल्पेश परमार (21) गुरुवार को डूंगरपुर में काम से गया था. देर शाम को वह बाइक लेकर वापस घर आ रहा था. उसके साथ बाइक पर रिश्तेदार महेशचंद्र कोटेड (44) पुत्र शंकरलाल कोटेड निवासी भेहाबेड़ी पीछे बैठा था. दूसरी बाइक पर पीछे ही भाई जीवा परमार और चचेरा भाई चंदूलाल भी आ रहे थे.

जीप की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत (ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें:अस्पताल के बाहर खड़े चार लोगों को बोलेरो ने लिया चपेट में, एक युवक की मौत

छतर सिंह ने बताया कि रात के समय गेंजी घाटा स्मारक के पास आते ही एक तेज रफ्तार जीप ने कल्पेश की बाइक को टक्कर मार दी. इससे कल्पेश और पीछे बैठे महेश दोनों के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद जीप चालक मौके से भाग गया. मौके पर पीछे आ रहे भाई जीवा और चंदूलाल ने फोन कर उन्हें घटना के बारे में बताया. दोनों के शव को एंबुलेंस से अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पिता ने जीप चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details