झालावाड़:जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जिले के डग थाना क्षेत्र के जमुनीया खेड़ा गांव के पास शुक्रवार रात को दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. डग थाने के हेड कांस्टेबल अरविंद ने बताया कि शुक्रवार रात को जमुनिया खेड़ा के निकट हादसा हुआ. इसमें गंगधार थाना क्षेत्र के हरनीखेड़ा निवासी पप्पू सिंह और डग थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा की बाइक आपस में टकरा गई.
राहगीर दोनों को डग अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जमुनिया निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया. गंभीर घायल हरनीखेड़ा निवासी पप्पू सिंह का उपचार शुरू किया. बाद में उसे झालावाड़ रेफर किया गया. वहां से हालत बिगड़ने पर कोटा के लिए रेफर कर दिया गया. देर रात कोटा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में घायल पप्पू सिंह की भी मौत हो गई.