उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इस जिले में बड़ा हादसा; कंपनी में गैस रिसाव से दो कर्मचारियों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर,CM ने जताया दुख - GAS LEAK IN BULANDSHAHR

बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में ओपनिंग से पहले चल रहा था ट्रायल, मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री पर किया विरोध प्रदर्शन

बुलंदशहर की कंपनी में हादसा.
बुलंदशहर की कंपनी में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 5:32 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 6:46 PM IST

बुलंदशहर:सिकंदराबाद की बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई है, वहीं तीसरे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस बल के साथ डीएम, एसडीएम मौके पर पहुंचे. वहीं मृतकों के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.


जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में ट्रायल चल रहा था. इसी दौरान बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस का रिसाव होने के कारण गुलावठी क्षेत्र के गांव बसाईच निवासी सत्येंद्र (21), संभल निवासी अंशुल चौहान और मुरादाबाद निवासी गिरीश बेहोश हो गए. जिन्हें तुरंत उपचार के लिए नोएडा के कैलाश से फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान सत्येंद्र व अंशुल चौहान की मौत हो गई.

बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में हुआ हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)


वहीं, गिरीश का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है. सूचना मिलते ही पहुंचे सत्येंद्र के परिजनों ने शव को फैक्ट्री पर लाने और प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. सीओ पूर्णिमा सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में बनाई जाएगी. अभी कंपनी पूर्णरूप शुरू नहीं हुई, सिर्फ ट्रायल चल रहा है, इसी दौरान हादसा हो गया.

डीएम श्रुति शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद एसएसपी के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. फैक्ट्री में जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ? डॉक्टर के परीक्षण के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. एक्सपर्ट की टीम फैक्ट्री पर पहुंचकर हादसे की जांच करेगी. डीएम ने बताया कि अभी तो फैक्ट्री चालू स्थिति में नहीं लग रही है. फैक्ट्री मालिकों को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में गैस रिसाव की दुर्घटना पर दुःख जताते हुए राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है. साथ ही घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में रिहायशी इलाके में रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Last Updated : Jan 21, 2025, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details