गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम जिले में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की डूबकर मौत हुई है. पहला मामला पेंड्रा के जोगिसार गांव का है. जहां गौरा गौरी का विसर्जन करने तालाब गए व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे मामले में दोस्त के जीजा के घर गए युवक की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.
पहला मामला : पेंड्रा के बारीम राव गांव में पहली घटना हुई.जहा धन सिंह शुक्रवार शाम 4 बजे गौरा गौरी देवी की विसर्जन के लिए गौरमुड़ा तालाब गया था. धनसिंह तालाब में उतरकर गौरी गौरा का विसर्जन कर रहा था.इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वो डूब गया.जिसे स्थानीय लोगों ने तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरा मामला :दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पर जोगिसार गांव में रहने वाले विकास भैना अपने दोस्त दीपक भानु के साथ उसके रिश्तेदार को लेने झगड़ाखांड गए हुए थे. इसी दौरान घर के पास बने तालाब में विकास बिना बताए नहाने चला गया. लेकिन जब घर पर दीपक नहीं दिखा तो विकास ने उसे ढूंढा.तब उसे पता चला कि पास के तालाब के पास विकास डूब गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.