धौलपुर: गुरुवार को तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो जनों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम करा दिए गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पहला सड़क हादसा कौलारी थाना क्षेत्र के वल्दियापुरा गांव में हुआ है. खेतों पर काम करने जा रहे 20 वर्षीय युवा किसान संजू पुत्र देवी सिंह कुशवाहा को पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया. परिजनों द्वारा घटना से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया.
पढ़ें:राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-जीप की टक्कर में अब तक 9 लोंगो की मौत - Rajasthan Road Accident
जिला अस्पताल पहुंचे एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चालक ने युवक को टक्कर मारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
पढ़ें:झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो-बाइक की भिड़ंत में 5 जख्मी - Road Accident In Jhalawar
दूसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र के बादलपुर गांव में हुआ है. बुधवार को खेतों की तरफ जा रही 14 साल की किशोरी महक पुत्री राकेश को तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया. घायल बच्ची को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया है. पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें:गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली और कंटेनर की भिड़ंत, 2 की मौत, सभी UP के निवासी - Road Accident in Churu
कार-बाइक की भिड़ंत में सात जने घायल: तीसरा सड़क हादसा धौलपुर-करौली हाईवे पर हुआ है. कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार पांच एवं बाइक सवार दो जने घायल हो गए. स्थानीयों ने हादसे की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है. तीन घायलों की गंभीर हालत होने पर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.