हजारीबागः जिला पुलिस ने ठगी करने वाले दो अपराधियों को पकड़ा है, जो खुद को पुलिस बताकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. इनके पास से वर्दी और पुलिस के उपयोग में लाया वाला डंडा भी बरामद किया गया है.
ये शातिर महज 4 घंटे में रकम दोगुनी करने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. इन्हें जब भी पकड़े जाने का भय होता था तो खुद को पुलिस वाले बताते थे. जीटी रोड पर एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हजारीबाग पुलिस ने किया है. चौपारण पुलिस ने सफेद रंग की गाड़ी (JH 13G 8506), पुलिस लिखा हुआ बोर्ड, दो सेट वर्दी, एक जोड़ा जूता, दो एंड्रॉयड व एक कीपैड मोबाइल फोन, दो पुलिस लिखा हुआ प्लास्टिक का डंडा और 2 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं.
इस बाबत चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि भुक्तभोगी गिद्दी निवासी झबुलाल यादव के द्वारा पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले चार व्यक्तियों के स्कॉर्पियो में फरार होने की सूचना दी गई. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने जीटी रोड चतरा मोड के पास बतायी गयी स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. इस कार्रवाई में दो अपराधी फरार हो गये जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया.
चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में विजय पासवान (पिता राजकुमार पासवान), ग्राम हंटरगंज (डेबो), थाना हंटरगंज, जिला चतरा और नारायण दास (पिता मुनेश्वर रविदास), ग्राम किमिनिया पचफेड़ी, थाना बरकट्ठा, जिला हजारीबाग शामिल है. आरोपियों से पूछताछ में कई सनसनीखेज मामले सामने आए. ये अपराधी पैसा दोगुना करने का झांसा देकर भुक्तभोगी झबुलाल यादव से दो लाख रुपए लिए थे. उनकी राशि को 4 से 5 घंटा के अंदर दोगुना करने की बात कही गई थी.