राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन लोग घायल - TWO PARTIES CLASHED

कोटपुतली बहरोड जिले में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए.

CLASHED IN BANSUR,  FIGHT BETWEEN TWO PARTIES IN BANSUR
बानसूर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 8:23 PM IST

कोटपूतली-बहरोडःजिले के बानसूर के बास दयाल थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए. घायलों का कोटपुतली अस्पताल में इलाज चल रहा है. बास दयाल थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मामला दो दिन पहले का है. दो पक्षों में मारपीट हुई थी.

मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया है. एक युवक को बुधवार को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष की महिला बीच-बचाव करने आई तो, दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी. इससे महिला बेहोश हो गई. साथ ही पीड़ित के पिता और पत्नी के साथ भी मारपीट की.

पढ़ेंःबदमाशों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग

पीड़ित पक्ष ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था. घटना के दौरान चिल्लाने पर आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और तीनों को गंभीर हालत में कोटपुतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. बास दयाल थानाधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो लोगों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details