कोटपूतली-बहरोडःजिले के बानसूर के बास दयाल थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल हो गए. घायलों का कोटपुतली अस्पताल में इलाज चल रहा है. बास दयाल थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मामला दो दिन पहले का है. दो पक्षों में मारपीट हुई थी.
मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया है. एक युवक को बुधवार को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष की महिला बीच-बचाव करने आई तो, दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी. इससे महिला बेहोश हो गई. साथ ही पीड़ित के पिता और पत्नी के साथ भी मारपीट की.