लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय को दो नए अफसर मिले हैं. इनमें से एक दलित हैं जबकि एक जैन हैं. प्रथमेश कुमार के लखनऊ विकास प्राधिकरण में बतौर उपाध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद एक पद खाली था. एक अन्य पद भी रिक्त था इसलिए दो नए अफसर यहां लगाए गए हैं. विपिन कुमार जैन (2016) ACEO यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाए गए. इसी कड़ी में ब्रजेश कुमार (2014) अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल से विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय बनाए गए हैं.
बुधवार को भी यूपी सरकार ने 9 आईएएस अफसरों के अलावा 12 पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया था. इसके तहत कानपुर के सीडीओ सुधीर कुमार को कानपुर में ही नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी कड़ी में दीक्षा जैन को कानपुर का नया सीडीओ बनाया गया था. इससे पहले वह फिरोजाबाद में इसी पद पर तैनात थीं. शत्रुघ्न वैश्य फिरोजाबाद के नए सीडीओ बनाए गए थे.