उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पीएम मोदी करेंगे 20 रैलियां और रोड शो; अत्याधुनिक रथ तैयार - Lok Sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Lok Sabha elections 2024) और बड़े बीजेपी नेताओं के रोड शो के लिए दो अत्याधुनिक 'रथ' प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:48 PM IST

बीजेपी दफ्तर पहुंचे दो अत्याधुनिक 'रथ'

लखनऊ/मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बड़े बीजेपी नेताओं के रोड शो के लिए अत्याधुनिक 'रथ' प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं. भगवा रंग का एक रथ खुला हुआ है. एक ढका हुआ है. इस रथ की खासियत यह है कि जहां पर मुख्य नेता खड़े होंगे, वहां वातानुकूलन संयंत्र भी लगाया गया है. जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े. माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 20 के करीब रोड शो पूरे उत्तर प्रदेश में कर सकते हैं. जिसमें यह रथ काम आएंगे. केवल प्रधानमंत्री ही नहीं उनके अलावा रक्षामंत्री, गृहमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं के रोड शो का आयोजन भी किया जाएगा. जिनके लिए फिलहाल दो रथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आ चुके हैं.

जानकारी देते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे

यह नेता कर सकते हैं रोड शो :उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारक की सूची जारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में कई राज्यों के मुख्यमंत्री को इसमें स्थान दिया गया है. जबकि, उत्तर प्रदेश से भी भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता इसमें शामिल किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, संजीव कुमार बालियान, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मी नारायण, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, हेमा मालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सत्येंद्र सिसोदिया, संतोष सिंह और दुरविजय सिंह शाक्य इनमें शामिल हैं. ये नेता रोड शो करेंगे.

इस तरह से होंगी प्रधानमंत्री की रैलियां
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी रैली करेंगे.
- 6 अप्रैल की शाम को ही पीएम मोदी गाज़ियाबाद में रोड शो भी करेंगे.
- 9 अप्रैल को पीएम मोदी की पीलीभीत में चुनावी रैली होगी.
- 16 अप्रैल को मुरादाबाद में पीएम मोदी चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
- यूपी में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है.

पीएम मोदी की रैलियों और मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस :भारतीय जनता पार्टी प्रथम चरण के चुनाव से पहले विपक्ष पर दोतरफा वार करने की तैयारी कर रही है. जिसमें एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां होंगी. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के बड़े नेता प्रेस कांफ्रेंस करके विपक्ष पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाएंगे. इस संबंध में लखनऊ में भी सोमवार की शाम उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रेसवार्ता करेंगे.



विपक्षी गठबंधन पर लगाएंगे आरोप :विपक्ष पर एक साथ भाजपा नेता हमलावर होंगे. विभिन्न शहरों में आज और कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सभी 75 जिलों में बीजेपी नेता और मंत्री विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाएंगे. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य गाजियाबाद में, लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अमरोहा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, रामपुर में मंत्री धर्मपाल सिंह, आजमगढ़ में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सीतापुर में सांसद बाबू राम निषाद, बदायूं में सुरेश राणा, मथुरा में संतोष सिंह समेत 35 जिलों में प्रेस कांफ्रेंस बीजेपी नेता करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर इन रेडियो और प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से हम जनता से सीधे जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं के विषय में बातें करेंगे और विपक्ष जो समय-समय पर भ्रम फैलाता रहता है उसका भी निवारण किया जाएगा.

मेरठ में लक्ष्मण और सीता राम के लिए करेंगे प्रचार : मेरठ में दूसरे चरण में मतदान है, तमाम दल अब अपनी पावर बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं. भाजपा ने रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. अरुण गोविल ने बताया कि सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले उनके साथी कलाकार भी जनता से अपील करते दिखेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अभी समय और तिथि का निर्धारण शेष है. पार्टी के नेता भी उत्साहित हैं कि पीएम की रैली में जिस तरह से NDA का कुनबा जुटा है, उससे पूरे यूपी में एकजुटता का संदेश जाएगा. बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि लिस्ट तैयार की जा रही है कि मेरठ में किस-किस दिन कौन-कौन से लीडर्स और स्टार प्रचारक को यहां बुलाकर मीटिंग और चुनावी सभा करानी है. अयोध्या में बीते 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी एक साथ वहां आमंत्रित थे. तीनों एक साथ एक मंच पऱ उससे पहले भी देखे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अनंतनाग-पुंछ-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मियां अल्ताफ अहमद को उम्मीदवार बनाया - Lok Sabha Elections

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के पास नहीं है कार, गठबंधन के हरेंद्र मलिक के नाम है 75 बीघा जमीन - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details