लखनऊ/मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बड़े बीजेपी नेताओं के रोड शो के लिए अत्याधुनिक 'रथ' प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं. भगवा रंग का एक रथ खुला हुआ है. एक ढका हुआ है. इस रथ की खासियत यह है कि जहां पर मुख्य नेता खड़े होंगे, वहां वातानुकूलन संयंत्र भी लगाया गया है. जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े. माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 20 के करीब रोड शो पूरे उत्तर प्रदेश में कर सकते हैं. जिसमें यह रथ काम आएंगे. केवल प्रधानमंत्री ही नहीं उनके अलावा रक्षामंत्री, गृहमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं के रोड शो का आयोजन भी किया जाएगा. जिनके लिए फिलहाल दो रथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आ चुके हैं.
यह नेता कर सकते हैं रोड शो :उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारक की सूची जारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ में कई राज्यों के मुख्यमंत्री को इसमें स्थान दिया गया है. जबकि, उत्तर प्रदेश से भी भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता इसमें शामिल किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा, संजीव कुमार बालियान, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र कश्यप, असीम अरुण, कपिल देव अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, चौधरी लक्ष्मी नारायण, सुनील शर्मा, बेबी रानी मौर्य, हेमा मालिनी, मुख्तार अब्बास नकवी, सोमेंद्र तोमर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, गीता शाक्य, अश्वनी त्यागी, सुभाष यदुवंश, सत्येंद्र सिसोदिया, संतोष सिंह और दुरविजय सिंह शाक्य इनमें शामिल हैं. ये नेता रोड शो करेंगे.
इस तरह से होंगी प्रधानमंत्री की रैलियां |
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को सहारनपुर में चुनावी रैली करेंगे. |
- 6 अप्रैल की शाम को ही पीएम मोदी गाज़ियाबाद में रोड शो भी करेंगे. |
- 9 अप्रैल को पीएम मोदी की पीलीभीत में चुनावी रैली होगी. |
- 16 अप्रैल को मुरादाबाद में पीएम मोदी चुनाव प्रचार कर सकते हैं. |
- यूपी में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है. |
पीएम मोदी की रैलियों और मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस :भारतीय जनता पार्टी प्रथम चरण के चुनाव से पहले विपक्ष पर दोतरफा वार करने की तैयारी कर रही है. जिसमें एक ओर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां होंगी. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के बड़े नेता प्रेस कांफ्रेंस करके विपक्ष पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाएंगे. इस संबंध में लखनऊ में भी सोमवार की शाम उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रेसवार्ता करेंगे.