पलामू: महंगी से महंगी मोबाइल चोरी करने के बाद 200 से 500 रुपए में बेच दिया जाता था. मोबाइल चोरी करना शौक बना लिया था. पुलिस ने ऐसे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद हुए हैं.
दरअसल, पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के महुलिया में एक व्यक्ति के मोबाइल की चोरी हो गई थी. पुलिस इसी मामले की अनुसंधान कर रही थी, अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने संतु कुमार और दीपक कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया. संतु और दीपक नावाजयपुर थाना क्षेत्र के तिसिबार के रहने वाले हैं. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल बरामद किया है.
नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों के पास से पुलिस ने चोरी के आठ मोबाइल बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक शौक के लिए मोबाइल चोरी करते थे. दोनों 200 से 500 रुपए में चोरी के मोबाइल को बेच दिया करते थे. दोनों चोरी के बाद अपने पास मोबाइल लंबे समय तक रखते थे और कभी-कभी खुद इस्तेमाल करते थे दोस्त द्वारा मांगे जाने पर उन्हें मोबाइल भी गिफ्ट कर देते थे.
दरअसल, इलाके में लगातार मोबाइल गायब होने और चोरी होने के जानकारी पुलिस को मिल रही थी. कई मोबाइल के लिए पुलिस की टेक्निकल टीम लगी हुई थी. चोरी के मोबाइल के लोकेशन मिलने के बाद पुलिस में पूरे मामले का खुलासा किया है. पलंग पुलिस चोरी के मोबाइल को बरामद करने के लिए एक तरफ से अभियान चला रही है.