राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो शातिर मोबाइल लुटेरों के साथ एक खरीदार गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन बरामद - Mobile Snatchers Arrested

जयपुर में पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल स्नैचरों के साथ एक खरीदार को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से लूट के 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 8, 2024, 10:42 PM IST

मोबाइल लुटेरों के साथ एक खरीदार गिरफ्तार
मोबाइल लुटेरों के साथ एक खरीदार गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.राजधानी की खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मोबाइल लुटेरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सोमवार को पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नैचरों के साथ एक खरीदार को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को जब्त किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट के 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक चैन स्नैचर, मोबाइल स्नैचर और वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के निर्देशन में स्पेशल टीमें गठित की गई हैं. इसी क्रम में मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया और खोह नागोरियां थाना अधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में मोबाइल स्नेचिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नैचर और एक लूट के मोबाइल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 14 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Chain Snatching in Jaipur: राजधानी में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, जयपुर शहर में 150 वारदातों को दे चुका है अंजाम

14 महंगे मोबाइल फोन जब्त : खोह नागोरियान थाना अधिकारी सुरेश यादव के मुताबिक मोबाइल लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए थाने की स्पेशल टीम ने करीब 1 महीने तक मोबाइल स्नैचरों के बारे में गोपनीय सूचनाएं एकत्रित की. सूचना एकत्रित करके साइबर सेल की मदद ली गई. साइबर सेल की मदद से दो शातिर मोबाइल स्नैचर कानोता निवासी सुमित मीणा और शिवराज सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से लूट के करीब 14 महंगे मोबाइल फोन जब्त किए गए. वहीं, एक लूट के मोबाइल खरीदने वाले आरोपी विजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details