राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक सवार दो बदमाशों ने चाय पी रहे युवक पर की फायरिंग, जख्मी युवक की हालत गंभीर

Firing on youth in Sawai Madhopur, सवाई माधोपुर के गंगापुर शहर में चाय पी रहे युवक पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं, पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Firing on youth in Sawai Madhopur
Firing on youth in Sawai Madhopur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 9:17 PM IST

सवाई माधोपुर.जिले के गंगापुर शहर में बुधवार शाम को फायरिंग की घटना सामने आई, जिसकी सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, गंगापुर सिटी के जयपुर रोड स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय व खंडेलवाल धर्मशाला के बीच चाय की थड़ी पर चाय पी रहे एक युवक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. वहीं, गोली युवक के पैर में लगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर घायल युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया. घायल युवक की शिनाख्त सुनील मीणा के रूप में हुई है.

फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई, कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह और सदर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि बुधवार शाम को करीब 4 बजे ये घटना हुई, जिसमें सुनील मीणा पुत्र कैलाश मीणा निवासी नसिया कॉलोनी अपने दोस्त अनिल कुमार के साथ बाइक से चाय पीने के लिए ट्रक यूनियन और खंडेलवाल धर्मशाला के बीच एक चाय की थड़ी पर रुके थे, जहां चाय की दुकान पर दोनों चाय पी रहे थे.

इसे भी पढ़ें -धौलपुर में युवक को घेरकर लाठी-डंडे से पीटा, फिर मारी गोली

इस दौरान जयपुर रोड ईदगाह की ओर से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन लोगों ने देसी कट्टे से चाय पी रहे सुनील मीणा पर फायरिंग कर दी. इस दौरान दो गोली सुनील के पैर में लगी. वहीं, जख्मी सुनील को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन फिलहाल तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details