चाकसू (जयपुर) :चाकसू सिविल कोर्ट में गुरुवार को पेशी पर आए गिरफ्तारशुदा 2 बदमाश शिवदासपुरा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गए. बदमाशों के कस्टडी से फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद चाकसू व शिवदासपुरा समेत आस-पास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई और बदमाशों की तलाश शुरू की. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बदमाशों को तिगरिया गांव में एक बाजरे के खेत से दबोच लिया गया.
चाकसू थानाप्रभारी राजूराम बामनिया के मुताबिक शिवदासपुरा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में यूपी के हरदोई निवासी आकाश और सूरज राजपूत को गिरफ्तार किया था. पुलिस दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के लिए चाकसू लाई थी. कोर्ट में पेश करने के बाद जब पुलिस वापस लौट रही थी तो चकमा देकर दोनों बदमाश फरार हो गए. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय थाने सहित इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. बदमाशों के फरार होने की सूचना से हड़कंप मच गया और पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और बदमाशों का पीछा किया. करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को एक बाजरे के खेत से पकड़ लिया.