नोएडा में एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आए हैं. पहला मामला नोएडा जोन के थाना फेज-1 का है, जहां एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर 14ए फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली से आने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया.
पुलिस ने उसे रोकना चाहा, लेकिन बाइक सवार बदमाश भागने लगा. हालांकि उसकी बाइक फिसल गई और अपने आप को घिरता हुआ देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दिल्ली निवासी नावेद पुत्र दिलशाद घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस चोरी की गयी बाइक बरामद हुई है. इसके ऊपर करीब डेढ़ दर्जन लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :नोएडा: छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले का झांसा देकर ठगने वाला वांछित 20 हजार का इनामी गिरफ्तार
वहीं दूसरी घटना नोएडा सेंट्रल के थाना फेज-2 में हुई. एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठारिया ने बताया कि थाना फेज-2 पुलिस टीम भंगेल कट पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी वहां से बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे घेर लिया. अपने आपको घिरता देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश आदित्य खारी घायल हो गया. उसके के कब्जे से चोरी की बाइक, मोबाइल, तंमचा और कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: रवि काना गिरोह के 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार