गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के जगन्नाथा गांव में दो नाबालिग आपस में उलझ गए. इस दौरान एक नाबालिक ने दूसरे दस वर्षीय नाबालिग के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, बीच बीच-बचाव करने पहुंचे एक बुजुर्ग के पीठ पर भी चाकू से वार कर दिया गया, जिसे वह बुरी तरह जख्मी हो गए.
सदर अस्पताल में कराया भर्ती:स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जबकि पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के लिए जगरनाथा गांव निवासी विमल यादव के दस वर्षीय बेटा विजय यादव के रूप में की गई है.
गर्दन पर चाकू से हमला: बताया जा रहा कि दो नाबालिग आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए थे. इसी बीच एक नबालिग ने दूसरे नाबालिग के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद विजय शोर मचाने लगा. तभी कुछ ही दूरी पर मौजूद जगरनाथ गांव निवासी परमेश्वर बैठा मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे. लेकिन नाबालिग ने उनके पीठ पर भी हमला कर दिया. बता दें कि मृतक दो भाई और दो बहनों में छोटा था, जो तीसरी कक्षा में पढ़ रह था. मृतक के पिता दुबई में मजदूरी का काम करते है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.