बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में आपस में भिड़ दो नाबालिग, तीसरी कक्षा के छात्र की हत्या, बीच-बचाव करने आए बुजुर्ग पर भी किया हमला - Student Died In Gopalganj - STUDENT DIED IN GOPALGANJ

Student Died In Gopalganj: गोपालगंज में दो नाबालिग आपस में उलझ गए. इस बीच एक ने दूसरे के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई. वहीं, बीच-बचाव करने आए एक बुजुर्ग को भी चाकू मार घायल कर दिया गया.

Student Died In Gopalganj
गोपालगंज में आपस में भिड़ दो नाबालिग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 8:39 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के जगन्नाथा गांव में दो नाबालिग आपस में उलझ गए. इस दौरान एक नाबालिक ने दूसरे दस वर्षीय नाबालिग के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, बीच बीच-बचाव करने पहुंचे एक बुजुर्ग के पीठ पर भी चाकू से वार कर दिया गया, जिसे वह बुरी तरह जख्मी हो गए.

सदर अस्पताल में कराया भर्ती:स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जबकि पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के लिए जगरनाथा गांव निवासी विमल यादव के दस वर्षीय बेटा विजय यादव के रूप में की गई है.

गर्दन पर चाकू से हमला: बताया जा रहा कि दो नाबालिग आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए थे. इसी बीच एक नबालिग ने दूसरे नाबालिग के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद विजय शोर मचाने लगा. तभी कुछ ही दूरी पर मौजूद जगरनाथ गांव निवासी परमेश्वर बैठा मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे. लेकिन नाबालिग ने उनके पीठ पर भी हमला कर दिया. बता दें कि मृतक दो भाई और दो बहनों में छोटा था, जो तीसरी कक्षा में पढ़ रह था. मृतक के पिता दुबई में मजदूरी का काम करते है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

"मैं स्कूल में रसोइया का काम करता हूं. अपने घर के पास भैंस को पानी पिला रहा था. इस बीच बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनी. आवाज सुन कर जब वहा पहुंचा तो देखा कि विजय गेंहू के खेत में पड़ा हुआ था. इसके बाद मैं उसके परिजनो को सूचना देने के लिए उसके घर जा ही रहा था कि तभी आरोपी नाबालिग ने मेरे पीठ पर दो बार चाकू से हमला कर दिया. मैंने खून से लथपथ अवस्था में किसी तरह उसके घर वालों को इसकी जानकारी. जिसके बाद मुझे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया." - परमेश्वर बैठा, घायल

"एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई है. आरोपी नाबालिग से पूछताछ की जा रही है. अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर क्यों इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है." - आनंद मोहन गुप्ता, हथुआ एसडीपीओ

इसे भी पढ़े- पड़ोस की महिला से चल रहा था चक्कर, घर वालों ने पकड़ा तो अगले दिन नाबालिक ने खुद को मारी गोली - Suicide In Vaishali

ABOUT THE AUTHOR

...view details