उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में अवैध संबंधों के चलते हुई थी अधेड़ की हत्या, पुलिस ने महिला के नाबालिग बेटे को किया गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ममेरे भाई के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 10:55 PM IST

बरेली : जिले में सीबीगंज थाना क्षेत्र में खेत में मिली अधेड़ की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि महिला से अवैध संबंधों के चलते हो रही बदनामी से परेशान होकर एक नाबालिग ने उसके प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया था. दावा है कि नाबालिग ने ममेरे भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक नगर मानस पारीक ने बताया कि सीबीगंज थाना पुलिस ने अधेड़ (50) की हत्या के आरोप में उसके ही गांव के रहने वाले दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि मृतक के गांव में रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे और इस बात की जानकारी महिला के नाबालिग बेटे को हो गई थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गांव में हो रही बदनामी से उसका नाबालिग बेटा काफी परेशान था और कई बार उसने अधेड़ को समझने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं समझा. इसके बाद नाबालिग बेटे ने अपने ममेरे भाई (नाबालिग) के साथ मिलकर अधेड़ की हत्या की योजना बनाई.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, 21 जनवरी को अधेड़ शराब के नशे में था. जिसके बाद नाबालिग बेटे ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और फिर लाश को बाइक पर रखकर खेत में फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाबालिग बेटे और उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार लिया है. दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. बता दें कि बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव खेत में मिला था. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जब मामले की जांच शुरू की तो अवैध संबंधों में हत्या की कहानी सामने आई.

यह भी पढ़ें :सहारनपुर में दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, फेल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ करने का आरोप - SAHARANPUR NEWS

यह भी पढ़ें : मुंबई में 'निर्भया' जैसी दरिंदगी: 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, आरोपी रिक्शा चालक गिरफ्तार - MUMBAI GIRL RAPED

ABOUT THE AUTHOR

...view details