फरीदाबाद: शहर में नकाबपोश बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला सेक्टर 35 अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट का है, जहां ज्वेलरी के शोरूम में दो नकाबपोश बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूट की कोशिश की. हालांकि दुकान मालिक की सूझबूझ की वजह से बदमाशों को उल्टे पैर भागना पड़ा.
दरअसल, अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट में दक्ष नाम की ज्वेलर्स की दुकान है. दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 4:45 बजे दो बदमाश हाथ में बंदूक लेकर दुकान में घुसे थे. उन्होंने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था और दूसरे युवक के हाथों में एक बैग भी था. जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसे धक्का देते हुए वो दुकान के अंदर घुस गए.
दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने बताया कि घटना के वक्त वो ऊपर वाले फ्लोर पर था. अचानक हुई आवाज से आकर देखा कि लुटेरे दुकान में बंदूक लेकर घुस गए हैं. इस बीच वो उनसे भिड़ गया. इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई भी की, और बंदुक भी तानी, लेकिन वो डरा नहीं. बदमाशों के चेहरे कपड़े से ढके थे.