बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दो विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में बरामद, दोनों के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - संदिग्ध हालात में लाश बरामद

Murder In Nalanda: नालंदा में दो विवाहिता की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई है. दोनों मामला अलग-अलग थाना क्षेत्र का है. हालांकि दोनों के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. फिलाहल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Married Women Died In Nalanda
नालंदा में दो विवाहिता की संदिग्ध हालात में लाश बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 1:18 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में दहेज को लेकर हत्या करने का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर दो विवाहित महिलाओं की मौत हो चुकी है. दोनों के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. इस बीच एक बार फिर से दो विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आ रही है.

दो महिलाओं का शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा के विभिन्न थाना क्षेत्र में दो महिलाओं का शव संदिग्ध हालात में घर से मिला है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पहला मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बीघा गांव का है. जहां पारिवारिक कलह से आहत होकर विवाहिता ने खुदकुशी कर ली है.

बुलेट की डिमांड करता था पति:घटना के संबंध में मृतका के चाचा ने बताया कि 21 वर्षीय अनामिका कुमारी की शादी पटना निवासी धीरज पासवान से की गई थी. शादी के बाद से ही पति दहेज में बुलेट बाइक की डिमांड करता था. जब अनामिका इसका विरोध करती तो उसे मारपीट कर मायके भगा दिया जाता था.

कई बार परिजनों ने समझाया था: मृतका के परिवार वालों ने कई बार दोनों को समझा बुझाकर सुलह कराया. लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से प्रताड़ित किया जाता था और भगा दिया जाता था. ऐसे में इस बार जब वह आई तो लंबे समय तक मायके में रहने लगी थी. इन बातों से आहात होकर जब गुरूवार देर शाम घर पर कोई नहीं था तो अनामिका ने खुदकुशी कर ली. वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद:वहीं, दूसरी घटना अस्थावां थाना क्षेत्र का है. जहां विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद की गई है. शव देखते ही मृतका के परिजनों को पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान धनंजय कुमार की 22 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गई है. दोनों की 7 माह पूर्व शादी हुई थी.

पति पर लगा हत्या का आरोप: इधर, मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद मृतका का पति धनंजय कुमार उर्फ कारू उसे हमसे पैसा मांगने को कहता था. जब वह इससे इंकार करती थी तो उससे मारपीट किया करता था. इसी बात को लेकर देर शाम भी विवाद हुआ था. जिसके बाद पति ने उसकी हत्या कर दी. परिवार वालों ने पति सहित 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताक्ष कर रही है.

इसे भी पढ़े- नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- 'दहेज के लिए ससुराल वालों ने की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details