बीकानेर.राजस्थान के बीकानेर शहर को स्वाद सिटी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के लोग खाने पीने के शौकीन होते हैं. वहीं, ये शहर रसगुल्ले और नमकीन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और यहां के बने रसगुल्ले और नमकीन की हमेशा डिमांड बनी रहती है. शहर के स्थानीय लोग भी खाने पीने के खासा शौकीन हैं. यही वजह है कि हर रोज यहां कचौरी, समोसे की दुकानों पर भीड़ लग रहती है और यहां के लोग रोजाना लाखों कचौरी चट कर जाते हैं.
शहर में कचौरी की एक हजार से अधिक दुकानें :बीकानेर में नमकीन का क्रेज इतना है कि शहर की हर गली में कचौरी की दुकानें मिल जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक शहर में करीब एक हजार से अधिक नमकीन व कचौरी की दुकानें हैं. अगर हर दुकान की औसतन 200 से 250 कचौरी की खपत माने तो भी हर रोज बीकानेर में दो लाख से ज्यादा कचौरी बिकती है.
इसे भी पढ़ें -विदेशों तक जाती है जोधपुर की मीठी कचौरी, शुद्ध मावे से होती है तैयार, जानें 70 साल पुराना इतिहास
चाय पट्टी का अपना अलग क्रेज :बीकानेर में पिछले 50 सालों से भी ज्यादा समय से चाय पट्टी पर हर सुबह हजारों लोग सिर्फ कचौरी खाने के लिए आते हैं. यहां की सबसे पुरानी दुकान में से एक के संचलाक जूनिया महाराज कहते हैं कि यहां लोग खाने के शौकीन है और खिलाने के भी हर रोज चाय पट्टी में हजारों की संख्या में कचौरी बिकती है. लोग सुबह से ही यहां आने शुरू हो जाते हैं.