बाड़मेर:जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 4 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर नर्मदा पाइपलाइन का लीकेज ठीक करने जा रहे थे. इस दौरान ढलान में बेकाबू होकर ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गई.
दरसअल, मंगलवार को जलदाय विभाग के एक ठेकेदार के साथ काम करने वाले 4 मजदूर ट्रैक्टर में प्लास्टिक पाइप और लोहे का सामान भरकर खलीफे की बावड़ी से आकली गांव की तरफ नर्मदा पाइपलाइन में लीकेज ठीक करने जा रहे थे. इस दौरान गडरा रोड थाना इलाके कोरकारी जैसिंधर स्टेशन के पास सड़क पर ढलान में ट्रैक्टर बेकाबू हो गया. जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई. इसके नीचे दबने से डामराराम (उम्र 45) और अवतारराम (25) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पारसराम और द्वारकाराम घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.