भोजपुर: बिहार के भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. आज सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब गीधा थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर के पास का है. एक कंपनी में काम करने जा रहे दो मजदूरों को आरा की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर ने रौंद दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
काम करने जा रहे मजदूरों को फॉर्च्यूनर ने रौंदा: घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दोनों शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जिससे आरा- बक्सर फोर लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मिली जानकारी के अनुसार आरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने सड़क पार कर रहे दो युवक को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार सभी लोग गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए.
दो मजदूरों की दर्दनाक मौत: मृतक की पहचान कैमूर जिले के मंझारी गांव निवासी ललन साह के 40 वर्षीय पुत्र अनिल गुप्ता और रोहतास जिले के महरनियावां भदोखरा निवासी बिहारी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है. दोनों मृतक गीधा स्थित एक प्रोजेक्ट में काम करते थे. वहीं घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में ले लिया. बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा.