पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया की एसपी कार्तिकेय शर्मा के सामने एक अजीबोगरीब मामला आया, जिसमें दो व्यक्तियों ने एक महिला पर अपनी-अपनी पत्नी होने का दावा ठोक दिया.
एक महिला के दो पति!: दरअसल पूर्णिया में एक महिला पर अपना हक जताते हुए दो युवकों ने पति होने का दावा किया था. पहले पति का कहना था कि उसने 2022 में महिला से शादी की थी और उसका डेढ़ साल का बच्चा है.
दो महीने पहले निकाह, डेढ़ साल का बच्चा: वहीं दूसरे पति का कहना है कि महिला से 31 दिसंबर 2024 को उसने निकाह किया था और उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्तिकेय शर्मा ने जब दोनों व्यक्ति से बच्चे का प्रमाण मांगा तो पहले व्यक्ति ने तो प्रमाण जमा कर दिया.
'दिसंबर 2024 में मैंने निकाह किया': महिला ने बताया कि मैंने दिसंबर में निकाह किया है. मैंने अपनी मर्जी से शादी की है. दो साल पहले हिंदू लड़के से शादी हुई थी. तलाक नहीं हुआ है. मैं छह साल से इसे जानती हूं. शादी से पहले से ही मैं अपने प्रेमी को जानती थी और उसी के साथ रहना चाहती हूं.
"मुझे मेरे मा-बाप ने बेच दिया था. मैं पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. दूसरे पति के साथ ही रहना चाहती हूं. बच्चा उसी का है."- महिला
परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला: वहीं दूसरा पति किसी भी तरह का प्रमाण दे नहीं सका. जब उसने देखा कि पुलिस के जाल में फंस जाएगा तो वह फरार हो गया. आपको बता दें कि जब ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो दोनों के दावे देख सुलह के लिए बैठे अधिकारी भी हैरान रह गए थे.
दूसरे पति का बयान: दूसरे पति ने कहा कि मैंने 2024 में निकाह किया है. लड़की हिंदू है. दो महीने पहले निकाह किया हूं. लड़की को मैं छह साल से जानता हूं. अलग-अलग गांव में रहते थे. उसी बीच इसकी शादी हो गई थी. फिर भी हम संपर्क में थे और 2024 को मेरे पास आ गई.
"हमारा निकाह हो गया है. धर्म परिवर्तन कर ली है. बच्ची मेरी है. लड़की का परिवार शादी के खिलाफ है. शादी से पहले ही बच्ची हो गई थी."- कथित दूसरा पति
बर्थ सर्टिफिकेट से खुला राज: दोनों शख्स न सिर्फ युवती को अपनी पत्नी बताते रहे, बल्कि खुद को डेढ़ साल के बच्चे का पिता बताते रहे. पुलिस की जांच के बाद युवती के आधार कार्ड और बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट से पति और बच्चे के असल पिता की पहचान हुई. आधार-बर्थ से टूटे रिश्ते जुड़ गए.
पहले पति का बयान: मेरी शादी 2022 में हुई थी. मेरे पास थी. तीन चार बार मायके आई फिर वापस आई. बाद में परिवार के साथ रहने से मना कर रही थी तो मैं परिवार से अलग हो गया.
"15 दिसंबर को इसके पापा मेरे से मिलने आए थे. पापा के साथ आई थी. उसके बाद यह किसी लड़के के साथ भाग गई थी."- पहला पति
पिता ने पहले पति को सौंपा: दरअसल जिस लड़के के साथ लड़की रहना चाहती थी, उसने महिला से रिश्ते तोड़ लिए. महिला को छोड़कर भाग निकला. वहीं इनसब के बाद बेटी और नाती के शुद्धिकरण के लिए पिता दामाद को लेकर प्रयागराज के लिए निकल गए. बेटी और डेढ़ साल के नाती के महाकुंभ में स्नान के बाद दोनों को दामाद को सौंप देने की बात कही. महिला सरसी थाना क्षेत्र की गांव की रहने वाली है.
"साल 2022 में बड़े ही धूमधाम से मेरठ के रहने वाले शख्स से शादी करवाई थी. शादी के 2 साल तक सब कुछ ठीक रहा, जिससे दोनों का एक बच्चा भी हुआ."- महिला के पिता
एसपी का बयान: पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मेरठ का रहने वाले युवक ने गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी को एक मुस्लिम युवक प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथ रख रहा है, जो पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने इस मामले को पारिवारिक देखते हुए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया.
"वहां से दोनों व्यक्ति को नोटिस पर बुलाया गया और पूछताछ शुरू की गई तो मामला सामने खुलकर आ गया और फिर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दोनों व्यक्ति एवं महिला को लेकर पहुंचे और फैसला लिया गया कि पहला व्यक्ति उसका असली पति है और महिला को उसके साथ रहने का आदेश दिया गया."- कार्तिकेय शर्मा,आरक्षी अधीक्षक
परिवार परामर्श केंद्र का तर्क: पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि एक कम उम्र की लड़की है शादी किसी हिंदू परिवार में हो गई थी. उससे एक बच्चा भी है. बाद में उसको भगाकर ले गया. लड़की कह रही है बच्चा दूसरे शख्स का है.
"बच्चे का प्रमाण दूसरा पति नहीं दे पाया. लड़की का पहला पति बच्चे का प्रमाण देने के लिए तैयार है. दूसरा पति प्रमाण नहीं दे पाया. धर्म परिवर्तन का मामला है. बिना तलाक दिए किसी और से शादी करना गैर कानूनी है."- दिलीप कुमार दीपक,पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य
ये भी पढ़ें
'पहली पत्नी के साथ चार दिन तो दूसरी के साथ तीन दिन..' बिहार में अनोखा फैसला