दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: एक्सप्रेसवे पर बाइक फिसलने से जल लेकर लौट रहे दो कावंड़ियों की मौत - two kanwariyas died accident noida - TWO KANWARIYAS DIED ACCIDENT NOIDA

हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली लौट रहे दो कावंड़िये दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक्सप्रेसवे पर बाइक फिसलने से जल लेकर लौट रहे दो कावंड़ियों की मौत
एक्सप्रेसवे पर बाइक फिसलने से जल लेकर लौट रहे दो कावंड़ियों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 8:03 PM IST

मृतक शुभम के बड़े भाई आजाद पाण्डेय (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक अनियंत्रित होने से गिरे दो कावंड़ियों की शुक्रवार को मौत हो गई. दोनों हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली लौट रहे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवकों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है.

नोएडा के सेक्टर-58 थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया आज पुलिसकर्मी सेक्टर-62 गोलचक्कर के पास गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक टैंपों चालक ने सूचना दी कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कावंड़ लेकर लौट रहे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तेज रफ्तार बाइक के फिसलने से दोनों सड़क पर गिर पड़े जिससे सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लग गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कांवड़ लेन पर आ गई पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी में तोड़फोड़

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी निवासी शुभम पांडेय(22) और राहुल दुबे(24) के रूप में हुई. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

बताया जा रहा है कि शुभम और राहुल के साथ अन्य कावंड़िये भी थे पर दोनों के तेजी से आगे निकलने के कारण बाकी सभी पीछे छूट गए. हादसे के बाद मृतकों के घर में मातम पसरा है. जिस समय हादसा हुआ हल्की बूंदाबांदी होने के कारण सड़क गीली भी थी. हादसे की सूचना मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. नोएडा पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी.

मृतक शुभम के बड़े भाई आजाद पाण्डेय का कहना है कि पुलिस के साथ मिल कर हादसे की सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है. हादसा किस वजह से हुआ अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: युवा कांवड़ियों में स्टील के कलश का खूब क्रेज, 11 से 81 लीटर तक जल ले कर चल रहे शिवभक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details