नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का है, जहां ऑटो की टक्कर से पिता पुत्र घायल हो गए और इलाज के दौरान दिल्ली में पिता की मौत हो गई. दरअसल ऑटो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार व्यक्ति और उसके बेटे को टक्कर मारकर घायल कर दिया था.
पुलिस को दी शिकायत में बुलंदशहर के स्याना निवासी सोहेल खान ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब, वह अपने पिता रहिसुद्दीन के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. जब दोनों शनि मंदिर के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ऑटो के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. उसने राहगीरों की मदद से पिता को सेक्टर-62 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद रहिसुद्दीन को दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी ऑटो चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.