रांची:मानव तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर मेरी सहेली और रेल पुलिस की टीम लगातार मुस्तैदी दिखा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को रेल पुलिस ने मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर एक नाबालिग लड़की को बेहतर नौकरी का लालच देकर लातेहार से चेन्नई ले जा रहे थे.
आरपीएफ इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने बताया कि मेरी सहेली टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नाबालिग लड़की के साथ स्टेशन पर घूमते देखे गए हैं. बातचीत के दौरान दोनों नाबालिग को बेहतर नौकरी दिलाने की बात कर रहे थे. सटीक सूचना पर इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम के साथ स्टेशन पर दोनों तस्करों की तलाश शुरू की और उन्हें धर दबोचा.
नाबालिग को भेजा गया प्रेमाश्रय
नाबालिग को मुक्त कराने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में प्रेमाश्रय भेज दिया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने बताया कि बेहद गरीब परिवार की नाबालिग लड़की को बेहतर नौकरी का लालच देकर लातेहार से रांची लाया गया था, जहां से उसे ट्रेन से चेन्नई ले जाया जाना था, लेकिन उससे पहले ही दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में लातेहार निवासी छोटू उरांव और रबलू उरांव शामिल हैं.