झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन से दो मानव तस्कर गिरफ्तार, एक नाबालिग का किया गया रेस्क्यू - Human trafficking in Ranchi - HUMAN TRAFFICKING IN RANCHI

Human trafficking in Ranchi. रांची रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने मेरी सहेली टीम के साथ मिलकर दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग लड़की को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया. तस्कर नाबालिग लड़की को बेहतर नौकरी का झांसा देकर चेन्नई ले जा रहे थे.

Human trafficking in Ranchi
गिरफ्तार मानव तस्कर के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 2:05 PM IST

रांची:मानव तस्करों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर मेरी सहेली और रेल पुलिस की टीम लगातार मुस्तैदी दिखा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को रेल पुलिस ने मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर एक नाबालिग लड़की को बेहतर नौकरी का लालच देकर लातेहार से चेन्नई ले जा रहे थे.

आरपीएफ इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने बताया कि मेरी सहेली टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नाबालिग लड़की के साथ स्टेशन पर घूमते देखे गए हैं. बातचीत के दौरान दोनों नाबालिग को बेहतर नौकरी दिलाने की बात कर रहे थे. सटीक सूचना पर इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम के साथ स्टेशन पर दोनों तस्करों की तलाश शुरू की और उन्हें धर दबोचा.

नाबालिग को भेजा गया प्रेमाश्रय

नाबालिग को मुक्त कराने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में प्रेमाश्रय भेज दिया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दिगंजय शर्मा ने बताया कि बेहद गरीब परिवार की नाबालिग लड़की को बेहतर नौकरी का लालच देकर लातेहार से रांची लाया गया था, जहां से उसे ट्रेन से चेन्नई ले जाया जाना था, लेकिन उससे पहले ही दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में लातेहार निवासी छोटू उरांव और रबलू उरांव शामिल हैं.

मानव तस्करी रोकने के लिए बनी है मेरी सहेली टीम

अक्सर मानव तस्कर रांची के हटिया और रांची रेलवे स्टेशन से नाबालिग लड़के-लड़कियों को बहला-फुसलाकर बड़े शहरों में ले जाते हैं, जहां उन्हें बेच दिया जाता है. मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए दोनों स्टेशनों पर मेरी सहेली टीम की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें:आदिम जनजाति की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, मानव तस्करी कर ले जायी गयी थी बिहार, आरोपियों ने शव भी दफनाया - Rape of tribal girl

यह भी पढ़ें:रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को ओडिशा से किया गया बरामद, जानिए पुलिस कैसे किया गिरोह का भंडाफोड़ - Child stolen from Ranchi railway

यह भी पढ़ें:हटिया स्टेशन से विजयवाड़ा भेजे जा रहे सात नाबालिग बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - Human trafficking in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details