उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर की सड़कों पर फिर दिखी गुंडागर्दी, युवकों के दो ग्रुप आपस में भिड़े - youth Two groups fight - YOUTH TWO GROUPS FIGHT

Haldwani Assault Case हल्द्वानी शहर में आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. जो पुलिस के सुरक्षा दावों की कलई खोल रहे हैं. वहीं ताजा घटना कोतवाली से कुछ दूरी पर घटित हुई, जहां युवकों की गुंडागर्दी देखी गई. युवकों के दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले.

Fight between two groups of youth in Haldwani
हल्द्वानी में आपस में भिड़े युवक (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 11:22 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 1:55 PM IST

हल्द्वानी में फिर दिखी गुंडागर्दी (Video-ETV Bharat)

हल्द्वानी: शहर में लगातार गुंडई के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले सप्ताह आईटीआई गैंग के बीच तलवार और चाकू से हमले का मामला सामने आया था. जिसके बाद रोड़वेज स्टेशन के पास फिर युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है, जहां जमकर लात घूंसे चले. खुलेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के दौरान महिलाओं से भी बदसलूकी की गई. वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना की जांच चल रही है.

बताया जा रहा की बाइक सवार दो गुटों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट आपस में भिड़ गए. घटना हल्द्वानी कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई है. सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई, इसके बाद मामला शांत हुआ. युवकों की खुलेआम गुंडागर्दी चलती रही, मौके पर भीड़ जमा हो गई जो तमाशबीन बनी रही.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना कि अभी तक किसी किस तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि शहर में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस रोकने में नाकामयाब दिख रही है. वहीं कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई इस घटना में पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोलकर रख दी है.

पढ़ें-बागेश्वर पीजी कॉलेज मारपीट मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 6 छात्रों को हुई जेल, NSUI और कांग्रेस ने बताया एकतरफा कार्रवाई

Last Updated : Jul 31, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details