कानपुर:चकेरी क्षेत्र में इलाके के विवाद में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक गुट ने दूसरे पर पथराव करने के साथ फायरिंग भी की. इस घटना में एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई है. मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल इस मामले में पीड़ित किन्नर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मारपीट में घायल किन्नर रोली गुड़िया ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 1 बजे जब वह चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनिगवां से लौट रही थी, तभी पहले से ही घात लगाए किन्नरों के दूसरे गुट ने गाड़ी पर हमला कर दिया. यह लोग गाड़ी में पत्थर, लाठी-डंडे और हथियार लेकर आए थे. बताया कि जैसे ही वह गाड़ी से उतरी उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जान से मारने की कोशिश की गई.
इलाके को लेकर है विवाद:रोली के मुताबिक वह 25 साल से यहां रह रही है. दूसरे गुट ने उसके इलाके में आकर मांगना शुरू कर दिया. जब इसका विरोध किया तो जानलेवा हमला किया. उसने कई बार पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिलहाल, इस घटना में घायल पीड़ित किन्नर को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.