झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में दो गुटों में झड़पः पुलिस ने दागे आंसू गैस, स्थिति नियंत्रण में - Clash in Bokaro - CLASH IN BOKARO

Clash over death of cattle due to electric current. बोकारो में मारपीट और पथराव की घटना हुई है. जिसमें दो पक्षों के कई लोग जख्मी हुए हैं. साथ ही पथराव से कई पुलिस वाले भी जख्मी हुए हैं. इस पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस छोड़े और स्थिति को नियंत्रण में किया. ये पूरा मामला सेक्टर वन थाना के भर्रा बस्ती की है.

Two groups clashed in Bokaro over death of cattle due to electric current
बोकारो में दो गुटों में मारपीट और पथराव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 9:21 PM IST

बोकारोः जिला में हादसे में दो मवेशी की मौत के बाद अलग-अलग पक्षों से जुड़े लोग आमने-सामने हो गए और फिर पथराव होने लगी. इस झड़प और पथराव में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं इस पत्थरबाजी में कई पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. ये घटना सेक्टर वन से भरर्आ बस्ती जाने के रास्ते की है.

बोकारो में दो गुटों पर झड़प (ETV Bharat)

सिटी डीएसपी आलोक रंजन के अनुसार एक बिजली का तार टूटकर गिरने से दूध के कारोबार से जुड़े लोगों की दो भैंसों की मौत हो गई. इसके बाद बोकारो से भर्रा बस्ती के लिए ले जाए गये अवैध बिजली कनेक्शन को काटकर बिजली की तार में फंसी भैंसों को निकालने की कोशिश की जा रही थी. इसी बीच दूसरी ओर से आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आपसी विवाद और बहस के बाद पथराव हुए और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी.

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि इस झड़प की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लोगों को वहां से खदेड़ा. इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस की मानें तो दोनों पक्षों के आमने-सामने होने के बाद बनी तनाव की स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. भर्रा बस्ती और सेक्टर वन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने भी सिचुएशन को कंट्रोल में बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details