अनूपगढ़. जिले में घर के सामने नाली का पानी फेंकने की बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गए और तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
मामला अनूपगढ़ जिले के गांव 16ए का है जहां दो पक्षों में नाली का पानी घर के सामने फेंकने पर विवाद हो गया. गालीगलौच के बीच दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, सरियों, तलवार और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में एक पक्ष के 5 व्यक्ति घायल हो गए. झगड़े के दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एक घर के सामने दूसरे घरवालों ने नाली का पानी फेंक दिया जिस कारण विवाद अधिक बढ़ गया.