गया : बिहार के गया में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. बेलागंज थाना क्षेत्र के राम बीघा गांव में यह घटना हुई है. दोनों बच्चियां के शवों की बरामदगी होने के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक ही गांव के दो बच्चियों की नदी में डूबने से मौत के बाद मातम पसरा है.
गया में डूबने से दो बच्चियों की मौत :बताया जाता है कि, रविवार दोपहर बाद दोनों अपने घर से निकली थी. इसके बाद अपने घर नहीं लौटी थी. परिजन दोनों बच्चियों की तलाश कर रहे थे, लेकिन रविवार की रात तक काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं सोमवार को दोनों का शव पानी में देखा गया.
अवैध बालू उत्खनन से बने गहरे गड्ढे में छहला रहा था शव :जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियां का शव अवैध बालू उत्खनन से बने गहरे गड्ढे में छहलाया हुआ था. मृत बच्चियों की पहचान बेलागंज के राम बीघा के रहने वाले सतीश यादव की 10 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी और इसी गांव के राजकुमार की 7 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में की गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया :इधर, घटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. गांव के लोग दो बच्चियों की मौत से स्तब्ध है. घटना कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है, कि दोनों बच्चियां अवैध बालू उत्खनन से बने पानी से भरे बड़े गड्ढे में चली गई होगी, जिसके कारण डूबने से दोनों की मौत हो गई.