लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली इलाके में शहर से सटी सेठ घाट स्थित उल्ल नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई. दोनों किशोरों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों दोस्तों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
लखीमपुर खीरी शहर के मोहल्ला निर्मलनगर में रहने वाले दो दोस्त 14 वर्षीय प्रिंस और 15 वर्षीय शेखर रविवार को सेठ घाट पर उल्ल नदी में मौज मस्ती करने नहाने गया था. नदी में नहाने के दौरान शेखर गहरे पानी में चला गया. इस पर प्रिंस ने शेखर को बचाने को हाथ बढ़ाया पर दोनों ही गहरे पानी में चले गए. पानी इतना ज्यादा था कि दोनों डूबने लगे. किशोरों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उनको देख लिया. लोग जबतक उनको बचाने का प्रयास करते किशोर गहरे पानी में चले गए. और डूबने लगे. लोगों ने गहरे पानी के अंदर दोनों को ढूंढना शुरू किया. कुछ देर में ही दोनों किशोरों को बाहर निकाल लिया गया. आनन फानन एक लड़के को जिला अस्पताल और दूसरे को प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन दोनों लड़कों को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है.