रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने ढेला रेंज के बफर क्षेत्र से लकड़ी काट रहे दो व्यक्तियों को वन विभाग ने पकड़ा है. दोनों व्यक्तितों से 36 यूकेलिप्टिस लकड़ी के गिल्टे बरामद किए गई हैं. कॉर्बेट प्रशासन ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को वन तस्कर बताया है. वहीं, प्रशासन ने लापरवाही बरतने पर 2 वनकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की है.
कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन को 2 दिन पूर्व सूचना मिली थी कि ढेला रेंज के बेला भागर ब्लॉक, पथरूवा पूर्वी बीट, कक्ष संख्या-6 के बफर क्षेत्र में कुछ तस्कर भारी मात्रा में यूकेलिप्टिस के पेड़ों का कटान कर रहे हैं. सूचना पर कॉर्बेट अधिकारियों के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में जांच के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही थी. वहीं गुरुवार को कॉर्बेट प्रशासन ने लकड़ी काट रहे वन तस्करों को 36 यूकेलिप्टिस लकड़ी के गिल्टों के साथ गिरफ्तार किया है.