राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत की रखवाली कर रहे दो किसान भाइयों की करंट लगने से मौत - Two Farmer Brothers Died

Two Farmer Brothers Died By Electric Shock, सवाई माधोपुर में करंट की चपेट में आने से दो किसान भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिए गए.

Two Farmer Brothers Died By Electric Shock
दो किसान भाइयों की करंट लगने से मौत (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 4:05 PM IST

दो किसानों की करंट लगने से मौत (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर.जिले के रवाजना डुंगर थाना क्षेत्र के लाखनपुर-पांचोलास गांव में करंट लगने से दो किसान भाइयों की मौत हो गई. हादसे के दौरान दोनों भाई खेत की रखवाली कर रहे थे. इसी बीच दोनों करंट की चपेट में आए और उनकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रवाजना डुंगर थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिए गए. एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

दोनों मृतकों की शिनाख्त लाखनपुर-पांचोलास निवासी रमेशचंद बैरवा और कन्हैयालाल बैरवा के रूप में हुई है. रवाजना डुंगर थाने के एएसआई पप्पू लाल ने बताया कि रमेशचंद बैरवा और कन्हैयालाल बैरवा दोनों संगे भाई थे. शनिवार रात को दोनों खेत पर फसल की रखवाली के लिए गए थे. इसी दौरान रात को खेत पर लगे बिजली के पोल के सेफ्टी तार में करंट आ गया और एक भाई करंट की चपेट में आ गया. भाई को करंट की चपेट में आता देख दूसरे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते वो भी करंट की चपेट में आ गया.

इसे भी पढ़ें -बामनी नदी में डूबने से किसान की मौत, गाय भगाने के दौरान फैसला था पैर - Farmer drowned in river

इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details