चित्तौड़गढ़.जिले के भदेसर के मानपुरा गांव में आयोजित एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में खाना खाने के बाद कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. करीब दो दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. उल्टी दस्त और जी घबराने की शिकायत के बाद उन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इनमें से पांच लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है.
बीसीएमए कपासन डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद उनके उपचार की माकूल व्यवस्था की गई. दरअसल, सभी लोग गुरुवार शाम को कपासन से मानपुरा में आयोजित मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कपासन के अलावा भदेसर, चितौड़गढ़, भादसोड़ा, सांवलियाजी सहित कई जगहों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में खाने में लापसी, पूड़ी मक्की की बाटी, दही व फ्रूट सलाद था. खाना खाने के एक घंटे बाद कई लोगों का जी घबराने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद दो दर्जन से ज्यादा लोग कपासन चिकित्सालय पहुंचे. कुछ लोग भदेसर अस्पताल भी पहुंचे.