राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुंडन कार्यक्रम में भोजन के बाद दो दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, सामने आई ये वजह - Food poisoning in Chittorgarh - FOOD POISONING IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ के मानपुरा गांव में एक कार्यक्रम में दो दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. पांच लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है.

Food poisoning in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में फूड प्वाइजनिंग (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 11:09 AM IST

चित्तौड़गढ़ में फूड प्वाइजनिंग (वीडियो : ईटीवी भारत)

चित्तौड़गढ़.जिले के भदेसर के मानपुरा गांव में आयोजित एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में खाना खाने के बाद कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. करीब दो दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. उल्टी दस्त और जी घबराने की शिकायत के बाद उन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इनमें से पांच लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है.

बीसीएमए कपासन डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद उनके उपचार की माकूल व्यवस्था की गई. दरअसल, सभी लोग गुरुवार शाम को कपासन से मानपुरा में आयोजित मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कपासन के अलावा भदेसर, चितौड़गढ़, भादसोड़ा, सांवलियाजी सहित कई जगहों से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम में खाने में लापसी, पूड़ी मक्की की बाटी, दही व फ्रूट सलाद था. खाना खाने के एक घंटे बाद कई लोगों का जी घबराने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद दो दर्जन से ज्यादा लोग कपासन चिकित्सालय पहुंचे. कुछ लोग भदेसर अस्पताल भी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-भात कार्यक्रम में मिश्री मावा खाने से बच्चों सहित 90 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार - Food poisoning case in Dausa

फिलहाल, सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकांश को आज सुबह छुट्टी दे दी गई है. खाने का सैंपल लिया गया है. उसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार इन लोगों की तबीयत क्यों खराब हुई.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती - Food poisoning in Udaipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details