झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में दो की मौत - TWO PEOPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

खूंटी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों गेल (इंडिया) कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.

two-died-in-road-accidents-of-khunti
घटना की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 10:25 AM IST

खूंटी: तोरपा थाना अंतर्गत खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर कूल्डा जंगल के पास दुर्घटना हो गई, जिसमें गेल के दो कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी जौनपुर जिले के हुरहुरी गांव निवासी आशीष कुमार सिंह (31) और डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी असद अली (32) के रूप में हुई. दोनों कर्मचारी रांची के डोरंडा से रनिया के गेल स्टेशन एसबी-7 ऑफिस के किसी काम से जा रहे थे.

घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, गेल के अधिकारी भी तोरपा थाना पहुंच गए. बताया जाता है कि गेल (इंडिया) के दोनों अनुबंध कर्मी इनोवा जेएच 01 एफआर 2706 में बिहार के औरंगाबाद रचौल निवासी विजय कुमार के साथ जा रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को उखाड़ते हुए पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

इधर, सूचना पाकर तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार देव भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भेजा. जहां डाक्टरों ने आशीष और अरसद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल विजय कुमार का इलाज चल रहा है. सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार देव ने बताया कि गेल(इंडिया) में अरसद अली कंप्यूटर ऑपरेटर और आशीष निरीक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे.

ये भी पढ़ें:खूंटी में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से कई यात्री घायल

ये भी पढ़ें:रांची के सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलटी, 18 बच्चे घायल, एजुकेशनल टूर पर हुंडरु फॉल जा रहे थे बच्चे

Last Updated : Dec 24, 2024, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details