जमुई : बिहार के जमुई में दर्दनाक हादसा हो गया है. टाउन थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई. सोमवार की सुबह हुए हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
जमुई में डूबने से दो बच्चों की मौत : मृत बच्चों की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर निवासी अनिक मांझी का 8 वर्षीय पुत्र छोटकू कुमार तथा उसके पड़ोसी विनोद मांझी की 9 वर्षीय पुत्री तानी कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दोनों नहाने के लिए शाहपुर पोखर में गए थे. तभी गहरे पानी में दोनों चले गए, जिसकी वजह से डूबने से मौत हो गई.
स्कूल से घर पहुंचने के बाद नहाने पहुंचे थे :जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे सोमवार को स्कूल पढ़ने गए थे. स्कूल से लौटते ही दोनों गांव में स्थित पोखर में नहाने चले गए. जहां गहरे पानी होने के कारण दोनों डूब गए.
लोगों ने बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन.. : हालांकि घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने पोखर में छलांग लगाकर दोनों को बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन गहरा पानी होने के कारण दोनों बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चों की डूबने से मौत होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.