छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में डायरिया से दो की मौत, दर्जनों मरीज अस्पताल में भर्ती, मच गया हड़कंप - died by diarrhea in Bastar - DIED BY DIARRHEA IN BASTAR

बस्तर में डायरिया से दो की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुंचकर लोगों की जांच कर रही है. साथ ही बीमार लोगों को दवा भी दे रही है.

died by diarrhea in Bastar
बस्तर में डायरिया के दर्जनों मरीज अस्पताल में भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 4:13 PM IST

बस्तर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. बस्तर में पिछले दिनों हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. इस बीच जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो गई है.

बस्तर में डायरिया से मौत (ETV Bharat)

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप: बस्तर के ग्राम पंचायत कोयनार में सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. बीमारी की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग अपनी पूरी टीम के साथ गांव पहुंची और पंचायत भवन में शिविर आयोजित करके ग्रामीणों के जांच कर रही है. साथ ही ग्रामीणों को दवा भी उपलब्ध करा रही है.

डायरिया से मौत के बाद गांव में डर का माहौल: डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर बस्तर के ग्राम पंचायत कोयनार के जनपद सदस्य तुलाराम ने बताया, "1 सप्ताह पहले उल्टी दस्त से एक बच्चे की मौत हुई थी, जिसके बाद 11 सितंबर को पास के दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद गांव में डर का माहौल है, जिसके बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की जांच शुरू कर दी. इसके अलावा मृतकों के नजदीकी हैंडपंप के पानी का सैम्पल लिया गया, जिसमें गंदगी पाई गई. पीएचई विभाग को भी जांच के लिए जानकारी दी है."

घर-घर जाकर की जा रही जांच: हम गांव पहुंचकर जांच कर रहे हैं. उल्टी-दस्त के अलावा सभी बीपी, शुगर, मलेरिया जैसे बीमारियों का भी जांच किया जा रहा है. 11 सितंबर को घर-घर जाकर जांच किया गया था, लेकिन आज 12 सितंबर को ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में सभी ग्रामीणों को इलाज के लिए बुलाया गया है."

"स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. पूरे विकासखंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है. हर एक ग्रामीण का जांच कैंप लगाकर किया जा रहा है." -बीएमओ

पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया: जानकारी के मुताबिक गांव के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मितानिन सभी घर-घर जाकर लोगों को शिविर में जांच कराने की बात कह रहे हैं. ग्रामीण शिविर में आकर जांच करवा रहे हैं. 2 दिन में 3 मरीजों को डिमरापाल अस्पताल में 108 संजीविनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की सहायता से रेफर किया गया है. लगातार गांव में जांच जारी है. पानी का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है.

संजीवनी 108 के कर्मचारी मरीजों के लिए बने देवदूत, कांवड़ में 5 किलोमीटर ढोकर एंबुलेंस तक पहुंचाया - Sanjeevani 108 employees
बलरामपुर के ओबरी गांव में डायरिया का प्रकोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज अस्पताल में भर्ती - Balrampur News
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh
Last Updated : Sep 12, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details