छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा में झरने ने दो लोगों की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा ?

पेंड्रा में मड़वा पिकनिक स्पॉट में झरने में फिसलने से जीजा और साले की मौत हो गई. दोनों अमरकंटक दर्शन के लिए गए थे.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Two died after falling into waterfall in Pendra
झरने में गिरने से जीजा और साले की मौत (ETV Bharat)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा में मड़वा पिकनिक स्पॉट में नहाने गए जीजा-साले की डूबने से मौत हो गई. दोनों अमरकंटक दर्शन के लिए गए थे. इस बीच शनिवार को ठाड़ पथरा गांव में स्थित माई का मड़वा पिकनिक स्पॉट में दोनों नहाने गए, जहां पैर फिसल जाने के कारण दोनों झरने में गिर गए. दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकलवाया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

अमरकंटक जाने के लिए निकले थे दोनों: ये पूरी घटना माई के मड़वा पिकनिक स्पॉट की है. यहां पर ठाड़ पथरा के रहने वाले जीजा प्रकाश यादव और उदयपुर सरगुजा निवासी बाल केशव यादव अपने दीदी के घर तीन दिन पहले घूमने के लिए आए हुए थे. शनिवार को जीजा प्रकाश और साला बाल केशव यादव सुबह घर से अमरकंटक जाने के लिए निकले थे, जिसके बाद अमरकंटक से वापस आकर दोनों जीजा-साले ठाड़ पथरा के पिकनिक स्पॉट माई का मड़वा पहुंचे.

पेंड्रा में दो मौतों से हड़कंप (ETV Bharat)

नहाने के दौरान झरने में बने कुंड में गिरे: वहां पर दोनों नहाने के लिए झरने में उतरे ही थे, तभी अचानक दोनों हादसे का शिकार हो गए. झरने के नीचे बने कुंड में दोनों जा गिरे. इसके बाद वापस नहीं निकल पाए. माई के मड़वा के आसपास के लोगों की नजर जैसे ही उन पर पड़ी. वे लोग अपनी ओर से प्रयास कर उन्हें गहरे कुंड से निकालने की कोशिश किए. हालांकि दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला. इसके बाद लोगों ने गौरेला पुलिस को जानकारी दी.

ग्रामीणों की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से दोनों मृतकों के शवों को गहरे कुंड से निकाला गया. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.: शानिप रात्रे, थाना प्रभारी, गौरेला थाना

दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को झरने के नीचे बने कुंड से निकलवाया गया. शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

बलरामपुर के पलटन घाट में पांचवें दिन युवक का शव मिला, डेंजर जोन घोषित
बलरामपुर के पलटन घाट में डूबे युवक की नहीं मिली बॉडी, चौथे दिन भी NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
नए साल और क्रिसमस पर पिकनिक जाने वाले हो जाएं सावधान, बलरामपुर में नए साल के जश्न से पहले मातम, जानिए क्या है पूरा मामला ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details