नई दिल्ली: दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव अनंत समागम का दिल्ली के त्रावणकोर पैलेस में पूर्वोत्तर भारत और केरल की जीवंत संस्कृतियों के शानदार उत्सव के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ. इस कार्यक्रम में दोनों क्षेत्रों के संस्कृतियों की झलक दिखाने की कोशिश की गई. दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के मौसम के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भौगोलिक रूप से दूर लेकिन सांस्कृतिक रूप से जुड़े इन क्षेत्रों के बीच जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान को समझना और उसको सेलिब्रेट करना है, जिसमें इन दो अलग-अलग लेकिन एक दूसरे के पूरक परिदृश्यों की कला, संगीत और पाक कला की समृद्धि को दिखाया गया.
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख प्रदर्शनी लगाई गई थी. इन प्रदर्शनियों में पूर्वोत्तर और केरल से आए बुनकरों के साथ हस्तशिल्प की प्रदर्शनी, कलाकृतियां और मिट्टी के बर्तन बनाने आदि की प्रदर्शनी शामिल थी. आलेख फाउंडेशन के संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. रेनी जॉय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि अनंत समागम के साथ हमारा विजन इस कार्यक्रम से आगे बढ़कर पूर्वोत्तर भारत और केरल के बीच संबंधों को बढ़ावा देना है, जो दो साझा सांस्कृतिक विरासत वाले क्षेत्र हैं.
उन्होंने कहा कि यह मंच समुदायों के लिए साझा विरासत और रचनात्मक भावना को फिर से खोजने का एक निमंत्रण है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में परिभाषित करता है. इन कला रूपों, परंपराओं और इनोवेशन को प्रदर्शित करके, हम न केवल अतीत का सम्मान कर रहे हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को इस अविश्वसनीय सांस्कृतिक विविधता की सराहना करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.