खगड़िया: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब ये पुलिस पर ही हमला कर रहे हैं. खगड़िया में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंगकी गयी. इस घटना में पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गये. पुलिसकर्मियों ने इस दौरान सुपारी किलर सहित 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक रिवाल्वर और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
खगड़िया में पुलिस पर फायरिंग:बताया जाता है कि खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. जिसमें पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये. हालांकि इस दौरान पुलिस ने सुपारी किलर समेत दो बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर, दो देसी कट्टा, 20 कारतूस, खोखा ,एक बाइक और दो सेट मोबाइल जब्त किया है.