पलामू:पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध हथियार और उसके कारोबार को लेकर लगातार अभियान चला रही. इसी कड़ी में पुलिस ने हथियार खरीद में और बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है.
दरअसल पलामू पुलिस नक्सल प्रभावित इलाके पांडु में सर्च अभियान चला रही थी. उसी क्रम में सूचना मिली की कलीम अंसारी नाम के व्यक्ति के पास अवैध हथियार है और वह हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में पांडू थाना की पुलिस ने दरुआ के इलाके में छापेमारी की और कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया.
कलीम अंसारी के पास से एक देसी कट्टा को बरामद किया है. पुलिस ने कलीम अंसारी से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कलीम अंसारी ने हथियार बेचने वाले उपेंद्र विश्वकर्मा नाम के युवक का नाम बताया. इसके बाद विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा के इलाके में पुलिस ने छापेमारी की और उपेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार उपेंद्र विश्वकर्मा नहीं हथियार कलीम अंसारी को उपलब्ध करवाया था और बेचा था. उपेंद्र विश्वकर्मा हथियार बनाता है और इसका कारोबार भी करता है. पुलिस यह पता लग रही है कि उपेंद्र विश्वकर्मा और कलीम अंसारी ने कौन-कौन से अन्य लोगों को हथियार उपलब्ध करवाया है.