छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा - TWO COMMUNITY DISPUTE IN SHYAMGIRI

दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में कथित धर्मांतरण के विवाद को पुलिस ने नकार दिया है. यहां गांववालों की झड़प में एक महिला घायल हुई है

TWO COMMUNITY DISPUTE IN SHYAMGIRI
दंतेवाड़ा में दो पक्षों में मारपीट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2024, 9:39 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में दो पक्षों में मारपीट की घटना की खबर सामने आई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह मामला धर्मांतरण के विवाद का नहीं बल्कि धान कटाई के विवाद का है. यहां करीब 8 से 10 लोगों को जमकर पीटा गया है. इस मारपीट की घटना की वजह से एक महिला बेहोश हो गई. घटना की जानकारी के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. एएसपी के साथ पुलिस फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को गांव में घूमने से रोक दिया गया. श्यामगिरी का इलाका कुआकोंडा में पड़ता है.

क्यों मचा बवाल ?: गांव के लोगों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है. इसी की वजह से विवाद की बात कही है. जबकि पुलिस ने इस केस में विवाद की वजह धान कटाई को बताया है. दंतेवाड़ा पुलिस की टीम गांव में कैंप की हुई है. एएसपी समेत पुलिस फोर्स की टीम वहां मौजूद है. किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मारपीट की घटना में एक महिला बेहोश हो गई. जिसे इलाज के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दंतेवाड़ा में विवाद (ETV BHARAT)

धान कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ था. धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं है. स्थिति कंट्रोल में है. हम मामले की जांच कर रहे हैं: आरके वर्मन, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक

कुआकोंडा इलाके में पुलिस फोर्स तैनात: कुआकोंडा के श्यामगिरी में पुलिस फोर्स की टीम मौजूद है. मौके पर ASP आरके बर्मन, SDOP राहुल कुमार समेत तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी डटे रहे. पहले तो गांव के ग्रामीणों ने इन्हें गांव में घुसने नहीं दिया. उसके बाद समझाने पर पुलिस गांव में घुस गई. गांव में अभी हालात कंट्रोल में है.

दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद संक्रमण, डॉक्टर समेत तीन निलंबित, 13 का इलाज रायपुर में जारी

दंतेवाड़ा में डीआरजी जवान के भाई पर हमला

नक्सलगढ़ में इनामी नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से बदला माओवादियों का मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details