बालोद: कंवर पुलिस चौकी के ग्राम सांगली में पति ने पत्नी की टंगिया मारकर हत्या कर दी. घायल महिला को परिवार वाले आनन फानन में लेकर अस्पताल गए. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत धमतरी में हुई. परिवार वालों और पुलिस के मुताबिक पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. वारदात वाले दिन भी दोनों के बीच एक कप चाय को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की हत्या टंगिया मारकर कर दी.
एक कप चाय के लिए बीवी का मर्डर: हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. बाद में आरोपी पति ने कंवर थाने पर जाकर सरेंडर कर दिया. परिवार वालों का कहना है कि विवाद के दौरान जब पत्नी किचन में गई तो पति भी रसोई घर में पहुंच गया. भीतर जाते ही पति ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. दरवाजा बंद करने के बाद उसने टंगिया से ताबड़तोड़ पत्नी पर वार करने शुरु कर दिए. दरवाजा बंद होने के चलते कोई मदद महिला को नहीं मिल पाई.
ग्राम सांगली की ईश्वरी साहू और उसके पति केवल चंद साहू में अक्सर विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. पति ने गुस्से में आकर पत्नी पर टंगिया से वार कर दिया. केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. - लता तिवारी, कंवर चौकी प्रभारी
हमले के बाद फरार फिर थाने पर सरेंडर: मृतक महिला के दोनों बच्चे दरवाजे के बाहर से पिता को दरवाजा खोलने के लिए पुकराते रहे. दोनों बच्चों ने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की लेकिन वो असफल रहे. वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. घायल हालत में स्थानीय लोगों की मदद से महिला को धमतरी ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.