गिरिडीह: जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कोलकाता दिल्ली हाईवे पर कोयला तस्करी पर रोक लगायी तो तस्कर दूसरे रूट से कोयला खपाने का प्रयास करने लगे. हालांकि यहां भी इनकी दाल नहीं गली और कुल 128 टन अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को दबोच लिया गया. साथ ही इस मामले में पश्चिम बंगाल जिला पश्चिम वर्द्धमान के थाना जमुडिया अंतर्गत ग्राम निंघा निवासी महताब आलम (पिता सफिक अंसारी) और बिहार के पटना जिला अंतर्गत थाना अठमलगोला के सबनीमा निवासी जीवलाल राय (पिता रघुवीर राय) को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की हैं.
ऐसे धराए कोयला तस्कर
दरअसल, गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली थी कि तीन ट्रक पर अवैध कोयला लदा हुआ है, जो जमुआ के रास्ते बिहार के जमुई की तरफ जा रही है. ऐसे में एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने गौशाला मोड़, परगोडीह के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में कोयला से लदे तीन ट्रक (डब्ल्यूबी 37 ई - 3085, एनएल 01एडी - 6724, जेएच 01सीक्यू 6754) को पकड़ लिया गया. तीनों ट्रक पर क्रमशः 43 टन, 40 टन और 45 टन कोयला लदा हुआ था.
एसपी ने बताया कि उक्त ट्रक में लदे कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह से जांच कराया गया तो पता चला कि उक्त ट्रक में अवैध कोयला है. इस संबंध में खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिए गए आवेदन पर तीनों ट्रक के चालक, मालिक और अवैध कोयला करोबार में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.