झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार-बंगाल के दो तस्करों संग दबोचा गया तीन ट्रक, 128 टन अवैध कोयला भी जब्त - Two smugglers arrested in Giridih

Illegal Coal Smuggler Arrested. अवैध कोयला के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयले से लदा तीन ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक के साथ दो तस्कर भी पकड़े गए हैं जो पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं.

two-smugglers-from-bihar-bengal-arrested-in-giridih
अवैध कोयले से लदा ट्रक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 10:34 PM IST

गिरिडीह: जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कोलकाता दिल्ली हाईवे पर कोयला तस्करी पर रोक लगायी तो तस्कर दूसरे रूट से कोयला खपाने का प्रयास करने लगे. हालांकि यहां भी इनकी दाल नहीं गली और कुल 128 टन अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को दबोच लिया गया. साथ ही इस मामले में पश्चिम बंगाल जिला पश्चिम वर्द्धमान के थाना जमुडिया अंतर्गत ग्राम निंघा निवासी महताब आलम (पिता सफिक अंसारी) और बिहार के पटना जिला अंतर्गत थाना अठमलगोला के सबनीमा निवासी जीवलाल राय (पिता रघुवीर राय) को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की हैं.

ऐसे धराए कोयला तस्कर

दरअसल, गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह सूचना मिली थी कि तीन ट्रक पर अवैध कोयला लदा हुआ है, जो जमुआ के रास्ते बिहार के जमुई की तरफ जा रही है. ऐसे में एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने गौशाला मोड़, परगोडीह के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में कोयला से लदे तीन ट्रक (डब्ल्यूबी 37 ई - 3085, एनएल 01एडी - 6724, जेएच 01सीक्यू 6754) को पकड़ लिया गया. तीनों ट्रक पर क्रमशः 43 टन, 40 टन और 45 टन कोयला लदा हुआ था.

एसपी ने बताया कि उक्त ट्रक में लदे कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह से जांच कराया गया तो पता चला कि उक्त ट्रक में अवैध कोयला है. इस संबंध में खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिए गए आवेदन पर तीनों ट्रक के चालक, मालिक और अवैध कोयला करोबार में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

टीम में शामिल पदाधिकारी

तस्करों को गिरफ्तार करने और ट्रकों को पकड़ने वाली टीम में जमुआ अंचल की पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार, अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, सअनि हरेन्द्र सिंह शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:फर्जी पेपर के सहारे कोयला की तस्करी, अवैध कोयला लोड ट्रक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:कोयला तस्करी में लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल! ट्रक और वाहन के साथ हिरासत में तीन लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details