धौलपुर.नादनपुर गांव में मंगलवार शाम को शेरनी नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे अन्य साथियों के साथ नहाने गए थे. अचानक आए बरसाती पानी की वजह से हादसा हो गया. घटना से परिजनों में कोहराम छा गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
नादनपुर पंचायत के सरपंच कमल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को 7 वर्षीय मानव पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा एवं 6 वर्षीय कान्हा पुत्र लोकेंद्र कुशवाहा अपने साथियों के साथ गांव से गुजर रही शेरनी नदी में नहाने चले गए थे. बरसात की वजह से नदी में पानी की अधिक आवक हो रही थी. करीब पांच बच्चों के साथ मानव और कान्हा भी नदी में नहाने उतर गए. अचानक नदी में पानी का अधिक वेग आ गया. जिससे दोनों बच्चे गहरे पानी में डूबकर ओझल हो गए. अन्य साथी बच्चों ने घटना की सूचना भाग कर ग्रामीणों को दी. स्थानीय गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया. परिजन दोनों बच्चों को बाड़ी सरकारी अस्पताल भी लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.