भीलवाड़ा.जिले के आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, दोनों बच्चों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. ऐसे में अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि साफ हो सके कि बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है या फिर किसी अन्य वजह से.
इस मामले में आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लाछुड़ा ग्राम निवासी मदन प्रजापत के दो बच्चों की सोमवार को फूड प्वाइजनिंग की वजह से अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उल्टी और दस्त होने से दोनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, मदन प्रजापत की पत्नी को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति में फिलहाल सुधार होने की बात कही जा रही है.