उदयपुर.झाड़ोल थाना क्षेत्र के ढढ़ावली गांव में सड़क पर टूट कर गिरे बिजली के तार को छूने से दो बच्चों की मौत हो गई. यह तार पंद्रह दिन पहले बिजली के खंबे से टूट कर गिरा था. इस कारण खेत में पड़ा चारा भी जलकर खाक हो गया था, लेकिन विद्युत वितरण निगम ने इस तार को नहीं हटाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाह विद्युत कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर झाड़ोल एसडीएम मणिलाल तिरगर को ज्ञापन सौंपा.
थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ढढ़ावली निवासी दो मासूम कमलेश वडेरा और महेंद्र वडेरा गुरुवार शाम को खेत से घर जा रहे थे. रास्ते में ही खंभे से बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरा था. गलती से दोनों ने तार को छू लिया और करंट लगने से दोनों मौके पर ही मौत हो गई. दोनों के चिल्लाने पर आस-पास से ग्रामीण मौके पर दौड़ कर आए, लेकिन तारों में करंट होने के कारण वे कुछ कर ही नहीं पाए. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह झाड़ोल एसडीएम मणिलाल तिरगर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही विद्युत वितरण निगम के लापरवाह कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग की.