खूंटी : जिले के तोरपा में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे ममेरे-फुफेरे भाई-बहन थे. घटना तोरपा थाना क्षेत्र के जरिया पंचायत अंतर्गत गौड़बेड़ा गांव की है. मंगलवार की देर शाम यह हादसा हुआ है. सूचना मिलने पर तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को बरामद कर थाने ले गई. बुधवार को दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुमला निवासी हरीश महतो का पुत्र राजकुमार महतो (9 वर्ष) गौड़बेड़ा निवासी अपने फूफा दशरथ महतो के घर आया हुआ था. वह दशरथ महतो की 7 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी को लेकर आरसी बालक मध्य विद्यालय के बगल में स्थित तालाब में नहाने गया था. काफी देर तक जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.
काफी देर बाद पता चला कि दोनों तालाब की ओर गए हैं. परिजन समेत ग्रामीणों ने तालाब के पास जाकर देखा तो दोनों बच्चे तालाब के पानी के ऊपर पड़े थे. दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकाला गया. बच्चों का शव देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. पूरे तोरपा क्षेत्र में मातम छा गया.
घटना की सूचना मिलने पर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया, मुखिया सुकुमार लिंडा, उदय चौधरी, अनुज गुड़िया, सोमा भेंगरा ने परिजनों को सांत्वना दी और पुलिस पंचनामा में सहयोग किया.