ETV Bharat / state

रांची में सरेशाम हुई गोलीबारी, पूरे इलाके में फैली सनसनी - SHOOTOUT IN RANCHI

रांची में एक शराब दुकान के बाहर फायरिंग हुई है. हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.

Shootout in Ranchi
मौके पर पहुंची पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 9:34 PM IST

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू नदी के पास स्थित शराब दुकान के पास आपसी विवाद में सरेशाम फायरिंग की गई है. गनीमत रही की फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

रविवार की देर शाम रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक शराब दुकान के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है. गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं. गोली चलने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे और आस पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. पुलिस के पूछताछ आसपास के लोगों ने बताया कि शराब पी रहे कुछ लोग आपस में भीड़ गए. जिसके बाद बात बढ़ी और एक व्यक्ति ने पास में रखी बंदूक निकालकर गोली चला दी.

गोली चलने के बाद शराब दुकान के बाहर अफरा तफरी मच गई. खुले हुए दुकान बंद हो गए. इस भगदड़ में गोली चलाने वाले भी मौके से फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि शराब दुकान के बाहर किसी मामले को लेकर कुछ आपराधिक तत्वों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी की घटना की गई है. गोलीबारी में किसी को गोली नहीं लगी है. अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

हर दिन देर रात तक लगता है शराबियो का जमावड़ा

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हरमू रोड स्थित शराब दुकान के बाहर देर रात तक शराबियों की भीड़ लगी रहती है. जिसमें कई आपराधिक तत्व भी शामिल रहते हैं. आए दिन यह लोग मारपीट किया करते हैं.

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू नदी के पास स्थित शराब दुकान के पास आपसी विवाद में सरेशाम फायरिंग की गई है. गनीमत रही की फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

रविवार की देर शाम रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक शराब दुकान के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई है. गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं. गोली चलने की सूचना मिलने के बाद कोतवाली और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे और आस पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. पुलिस के पूछताछ आसपास के लोगों ने बताया कि शराब पी रहे कुछ लोग आपस में भीड़ गए. जिसके बाद बात बढ़ी और एक व्यक्ति ने पास में रखी बंदूक निकालकर गोली चला दी.

गोली चलने के बाद शराब दुकान के बाहर अफरा तफरी मच गई. खुले हुए दुकान बंद हो गए. इस भगदड़ में गोली चलाने वाले भी मौके से फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि शराब दुकान के बाहर किसी मामले को लेकर कुछ आपराधिक तत्वों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी की घटना की गई है. गोलीबारी में किसी को गोली नहीं लगी है. अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

हर दिन देर रात तक लगता है शराबियो का जमावड़ा

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हरमू रोड स्थित शराब दुकान के बाहर देर रात तक शराबियों की भीड़ लगी रहती है. जिसमें कई आपराधिक तत्व भी शामिल रहते हैं. आए दिन यह लोग मारपीट किया करते हैं.

ये भी पढ़ें:

रांची के ओरमांझी में सरेशाम फायरिंग, दो युवकों को अपराधियों ने मारी गोली

ओरमांझी गोलीबारी मामलाः रंगदारी नहीं मिलने पर गैंगस्टर ने करवाई गोलीबारी, एक अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.